Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Jul 2023 6:41 pm IST


82 टिन अवैध लीसा किया बरामद


सोमेश्वर। वन क्षेत्राधिकारी मनोज लोहनी ने शनिवार को आरक्षित वन क्षेत्र के 12 लीसा टालों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लीसा टालों में अनियमितताएं मिलीं। उन्होंने मानक से उलट लीसा दोहन करने पर मेटों पर 1.15 लाख का जुर्माना लगाया।
शनिवार को निरीक्षण के लिए पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी ने लीसा दोहन और स्टाक की जानकारी ली। छानबीन में 82 टिन लीसा अवैध मिला, जिसे सील कर लीसा डिपो भेजा गया है। मेटों पर जुर्माना लगाया गया है। साथ ही मेटों को चेतावनी दी गई है कि जुर्माने की राशि जमा नहीं किए जाने पर उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वन क्षेत्राधिकारी मनोज लोहनी ने संरक्षित वनों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह समय-समय पर लीसा टालों और लीसा दोहन से जुड़े कार्य का स्थलीय निरीक्षण करें। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।