Read in App


• Fri, 10 Nov 2023 3:21 pm IST


13 नवंबर तक बंद रहेंगे ये रास्ते.....


रुद्रपुर : धनतेरस और दीपावली पर्व पर बाजार में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों की सुविधा और जाम से निजात के लिए पुलिस ने रुद्रपुर शहर के लिए ट्रैफिक प्लान लागू किया है।  जनपद उधम सिंह नगर में रुद्रपुर शहर में दीपावली को देखते हुए निम्न यातायात प्लान बनाया गया है।   

त्योहार के चलते शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित, ये रहेगा प्लान
थ्री–व्हीलर वाहन, चौपहिया वाहनों को बाटा चौक, अग्रसेन चौक, गल्ला मंडी, गुड़ मंडी (विधवानी मार्केट) पर बैरियर लगाकर रोका जाएगा। 
बाजार को जाने वाले सभी मार्गों पर ड्यूटी पर पुलिस कर्मी किसी भी प्रकार के वाहन को बाजार क्षेत्र में नहीं जाने देंगे। 
आवश्यकतानुसार इंद्रा चौक से डीडी चौक एवं डीडी चौक से महाराजा अग्रसेन चौक तक ई-रिक्शा, टेंपो का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाएगा।
मुख्य बाजार क्षेत्र में सफेद पट्टी के बाहर किसी भी प्रकार की ठेली और सामान नहीं लगेंगे।
बाजार क्षेत्र में मुख्य मार्ग के मध्य में लगने वाली ठेलियों के लिए आंबेडकर पार्क निर्धारित किया है। 
आंबेडकर पार्क में ठेलियों को लगाने के लिए स्थान कम पड़ता है तो अग्रसेन चौक से बाटा चौक की तरफ सड़क के बीच में ठेलियों को लगाने की व्यवस्था होगी।
इंद्रा चौक  और डी डी चौक से आने वाले वाहनों को गांधी पार्क में पार्क कराए जाएंगे। गांधी पार्क के पास हाइवे के किनारे भी वाहन पार्क कराए जाएंगे। 
किच्छा बाईपास से आने वाहनों को मोदी मैदान व झील के पास स्थित पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। 
व्यापारियों के वाहन गल्ला मंडी में पार्क होंगे
रामपुर से आने वाले वाहन, जिन्हें सिडकुल / हल्द्वानी की ओर जाना है वह इंद्रा चौक से दिनेशपुर मोड गदरपुर से दिनेशपुर से दिनेशपुर मोड़ रुद्रपुर से गंतव्य को जाएंगे 
नेशनल हाईवे पर कोई भी वाहन पार्क नहीं होगा और न ही कोई ठेली लगाई जाएगी।  
हल्द्वानी से आने वाले वाहन, जो रामपुर और काशीपुर को जाते हैं, वे दिनेशपुर मोड़ से वाया दिनेशपुर अपने गंतव्य के िलए रवाना होंगे।
गदरपुर से हल्द्वानी, पंतनगर की ओर जाने वाले  वाहन दिनेशपुर मोड रुद्रपुर से अपने गंतव्य को जाएंगे। 
दिनेशपुर, पंतनगर से आने वाले वाहनों को विशाल मेगा मार्ट, फुटेला अस्पताल से अटरिया मोड तक सड़क के दोनों ओर किनारे पार्क कराए जाएंगे।
गाबा चौक एवं भूरारानी से आने वाले वाहनों को सिटी क्लब के पास और गल्ला मंडी में पार्क कराया जाएगा।