Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 17 Apr 2023 4:24 pm IST


बागेश्वर : अचानक बिमार हुए स्कूल के बच्चे , 11 छात्र अस्पताल में भर्ती


खबर बागेश्वर से है जहां जूनियर हाईस्कूल भतरोला में सोमवार को अचानक कई बच्चों की तबीयत खराब हो गई. इन बच्चों को आनन-फानन में 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल बागेश्वर ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई थी, जिसके बाद उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. 11 बच्चे इस समय जिला अस्पताल बागेश्वर में भर्ती हैं.स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह बोरा ने बताया कि आज सोमवार 17 अप्रैल को विद्यालय में खाना खिलाने के बाद 30 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई थी. दवा खिलाने के बाद 11 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. इन बच्चों में मोहित थापा 13 वर्ष पुत्र पंकज थापा कक्षा 07, सुमित कुमार 15 वर्ष पुत्र जीवन लाल कक्षा 08, आयुष कुमार उम्र 12 वर्ष पुत्र कैलाश चंन्द्र कक्षा 06, तरुण टम्टा उम्र 11 वर्ष पुत्र भगवती प्रसाद कक्षा 06, पीयूष कुमार उम्र 12 पुत्र भुपेन्द्र प्रसाद कक्षा 06, मानषी आर्य 10 वर्ष पुत्री ईश्वर राम कक्षा 06, शिखा आर्य पुत्री विजय कुमार कक्षा 06, कोमल आर्य उम्र 12 वर्ष पुत्र हीरा राम कक्षा 06, दीपिका उम्र 13 साल पुत्री विजय कुमार कक्षा 08, रौनक कन्वाल उम्र 12 साल पुत्र राकेश सिंह कन्वाल कक्षा 06 और अंजली आर्य उम्र 13 साल पुत्र गिरीश राम कक्षा 08 की तबीयत बिगड़ गई.