Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 May 2023 11:26 am IST


आज शुरु होगी केदारनाथ हेली टिकटों की बुकिंग , यहां जानिए समय और प्रक्रिया


देहरादून : केदारनाथ हेली टिकटों की बुकिंग के लिए आज आईआरसीटीसी का पोर्टल खुलेगा। दोपहर 12 बजे से बुकिंग शुरू हो जाएगी। जिससे 28 मई से 15 जून तक की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी।उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के सीईओ एवं अपर सचिव सी रवि शंकर ने बताया कि हेली टिकटों की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी ने भी अपनी वेबसाइट पर सूचना जारी कर दी है। इस बार बुकिंग स्लॉट को बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि हेली टिकटों की बुकिंग के लिए चारधाम यात्रा का पंजीकरण होना अनिवार्य है। बिना पंजीकरण के टिकटों की बुकिंग नहीं हो पाएगी।बुकिंग करने के लिए सबसे पहले आपको केदारनाथ की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in पर अप्लाई करें। इसके बाद आपको लॉग इन आईडी बनानी होगी। जिसके बाद बुकिंग के लिए आईटी प्रोफाइल खुलेगी। यात्री को हेली ऑपरेटर कंपनी का चयन करने के बाद यात्रा की तिथि और स्लॉट टाइम भरना होगा। इसके साथ ही यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या और जानकारी देनी होगी। इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद टिकट राशि का ऑनलाइन भुगतान कर टिकट बुक हो जाएगा।