Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 24 Jun 2023 4:22 pm IST


कांवड़ मेला को लेकर गढ़वाल मंडल कमिश्नर सुशील कुमार की अहम बैठक, बिना एंट्री न मिलने के आदेश


कांवड़ मेला 2023 की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड सरकार काफी सजग दिखाई दे रही है. मंत्रियों की बैठक के बाद शनिवार को गढ़वाल मंडल कमिश्नर (आयुक्त) सुशील कुमार ने भी दो अलग-अलग बैठकें की. पहली बैठक सुशील कुमार ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा सहित अन्य राज्यों के अधिकारियों के साथ की. जबकि दूसरी बैठक में हरिद्वार जिले के अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई.कांवड़ यात्रा 2023 को लेकर हुई बैठक के विषय में गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने बताया कि यात्रा सुचारू रूप से हो सके और आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधाएं मिले, इस पर गहनता से चर्चा और सुझाव सामने रखे गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि 12 फीट से बड़ी कांवड़ को यात्रा में अनुमति नहीं दी जाएगी. डीजे भी नियंत्रित सीमा तक ही बजाए जा सकेंगे. ध्वनि प्रदूषण पर भी कंट्रोल रखा जाएगा. कमिश्नर ने कांवड़ मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को अपनी आईडी लाने के लिए कहा है.