Read in App


• Thu, 20 May 2021 10:56 am IST


देखें Video -जिले में आपदा प्रबंधन को और ज्यादा मजबूत करें ...धन सिंह रावत



आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण
हरिद्वार। राज्य के आपदा प्रबंधन पुनर्वास और सहकारिता राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने रोशनाबाद स्थित जिला मुख्यालय पर पहुंच कर  आपदा प्रबंधन कार्यालय में बने कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में रखे रिकॉर्ड रजिस्टर को भी देखा तथा कंट्रोल रूम में आने वाले फोन कॉल को भी रिसीव किया। उन्होंने आपदा प्रबंधन की दृष्टि से जिले में सिस्टम को और ज्यादा मजबूत बनाने के निर्देश दिए तथा चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राज्य मंत्री धन सिंह रावत मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के हर जिले में आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक कर रहे है। समीक्षा बैठक करने जब धन सिंह रावत हरिद्वार स्थित रोशनाबाद मुख्यालय पहुँचे तो बैठक में थोड़ा विलंब हो गया।
इतने में धन सिंह रावत जिलाधिकारी कार्यालय के बराबर में बने आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम पहुंच गए और वहां व्यवस्थाओं को परखा इस दौरान धन सिंह रावत ने कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को मिलने वाले वेतन के बारे में भी जानकारी ली। वहां रखे रजिस्टर को भी धन सिंह रावत ने खंगाला और उसमें दर्ज फ़ोन नंबर पर कॉल करके फरियादी से सुविधाओं की जानकारी ली। धन सिंह रावत ने बताया कि इस बार समय से पहले प्रदेश में मानसून आ गया है इसलिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर जिले में आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक की जा रही है। उत्तराखंड इस समय कोरोना और प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है लेकिन प्रदेश सरकार दोनो आपदाओ से निपटने के लिए बेहतर प्रयास कर रही है।