Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Oct 2022 10:00 pm IST


आठ नवंबर को रिटायर होंगे CJI, केंद्र ने उत्तराधिकारी बताने को लिखा पत्र


नई दिल्‍ली: चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) उदय उमेश ललित को केंद्र ने पत्र लिखा है। इसमें केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने मुख्‍य न्‍यायाधीश से उनके उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने को कहा है। आठ नवंबर को सीजेआइ रिटायर होने वाले हैं। उन्होंने 26 अगस्त, 2022 को चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली थी।

परंपरा के मुताबिक, CJI दूसरे सबसे वरिष्‍ठ जज के नाम की सिफारिश सरकार को भेजते हैं। सीजेआइ ललित के बाद दूसरे सबसे वरिष्‍ठ जज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ हैं और ऐसे में वह 50वें CJI हो सकते हैं। अगर चंद्रचूड़ मुख्‍य न्‍यायाधीश बनते हैं तो उनका कार्यकाल 9 नवंबर, 2022 से 10 नवंबर, 2024 तक यानी दो साल का होगा।

अब तक 5000 मामलों का निपटारा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूयू ललित ने 27 अगस्त को सीजेआइ का पदभार संभालने के बाद अब तक कुल पांच हजार से अधिक मामलों का निपटारा किया। इनमें 13 कार्य दिवसों में 3500 से ज्‍यादा विविध मामलों, 250 से ज्‍यादा नियमित सुनवाई मामलों और 1200 से अधिक स्थानांतरण याचिकाओं के मामले शामिल हैं।