Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 8 Sep 2022 11:00 am IST


पितरों के नाराज होने पर मिलते है ये संकेत


पितृ पक्ष में मृतक सदस्यों का श्राद्ध किया जाता है. माना जाता है कि जब किसी की मौत होती है तो वह पितृदेव का रूप धारण कर लेते हैं और अपने वंशजों की रक्षा करते हैं. जब कभी लोग अपने पितरों को याद नहीं करते या उनकी पूजा नहीं करते तो वह नाराज भी हो सकते हैं. पितरों का नाराज होना काफी अशुभ माना जाता है. ऐसे में आज हम आपको उन संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपके पितर आपसे काफी ज्यादा नाराज हैं.

पितरों के नाराज होने के संकेत

घर में कलेश बढ़ना- अगर आपके घर में काफी ज्यादा लड़ाई-झगड़े और मन- मुटाव रहता है तो यह पितृ दोष का एक कारण हो सकता है. 

संतान से जुड़ी बाधाएं- अगर आपकी संतान आपकी बात नहीं सुनती या वह विरोधी हो गई है तो इसका मतलब है कि पितर आपसे नाराज है. पितर जब नाराज होते हैं तो इस तरह के लक्षण दिखाई देने  शुरू हो जाते हैं.

 शादी में बाधाएं आना- अगर आपकी शादी में बाधाएं आ रही हैं या शादी की बात बनते-बनते बिगड़ जाती है या वैवाहिक जीवन में नकई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो यह पितृ दोष का एक कारण हो सकता है. 

नुकसान होना- अगर आपको किसी भी कार्य में अचानक से कोई नुकसान होता है या घर के सदस्यों को बार-बार दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है तो इसका मतलब है कि पितर आपसे काफी ज्यादा नाराज हो गए हैं.