Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 27 Nov 2022 9:30 am IST


ऐसे कैसे मरीजों को मिलेगा इलाज! अस्पतालों से लापता हुए 109 डॉक्टर


उत्तराखंड के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में तैनात 109 डॉक्टर तीन साल से ‘लापता’ हैं। ये डॉक्टर न तो कार्यस्थल पर जा रहे हैं न ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजे जा रहे नोटिस का जवाब दे रहे हैं। ऐसे में इन डॉक्टरों को हटाने की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग में लोक सेवा आयोग के जरिए नियमित डॉक्टरों की नियुक्ति होती है।

इसके बाद डॉक्टरों को पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल आदि में जरूरत के मुताबिक तैनाती दी जाती है। लेकिन प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में तैनात 109 डॉक्टरों का लंबे समय से कुछ पता नहीं है। कई डॉक्टर तो पांच साल से अनुपस्थित बताए जा रहे हैं। ऐसे में मुख्यालय ने सभी सीएमओ से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी थी।इसके बाद इन डॉक्टरों से पत्राचार किया गया। लेकिन विभाग की ओर से भेजे पत्र का कोई जवाब नहीं आया। ऐसे में विभाग ने इन्हें नौकरी से हटाने का निर्णय ले लिया है। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है।