Read in App


• Sat, 18 May 2024 4:10 pm IST


अल्मोड़ा में पेयजल योजना क्षतिग्रस्त, जलापूर्ति ठप होने से 200 परिवार प्रभावित


अल्मोड़ा में बीते दिनों हुई बारिश के बाद पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने से विकासखंड के बिन्ता, कासिना में जलापूर्ति ठप है। इससे 200 परिवार पानी के लिए तरस गए हैं। ग्रामीण गधेरे से दूषित पानी ढोकर अपनी प्यास बुझाने के लिए मजबूर हैं। एक सप्ताह बाद भी जलापूर्ति सुचारू न होने से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। बिन्ता और कासिना की डेढ़ हजार की आबादी की प्यास बुझाने के लिए पातो गधेरे से बनी पेयजल योजना आठ मई को बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गई थी जो अब तक ठीक नहीं हो सकी है। योजना के पाइप बहने से इन गांवों में जलापूर्ति पूरी तरह ठप है। किसी तरह ग्रामीण गधेरे से पानी ढोकर अपनी जरूरत पूरी कर रहे हैं। वहीं, बड़फाट सिंचाई नहर का 50 मीटर हिस्सा बहने से खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। बुआई का समय नजदीक होने से क्षेत्र के किसानों की चिंता भी बढ़ गई है।