Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Sep 2021 8:24 am IST


अधिकारियों और कर्मचारियों ने जलाई गोल्डन कार्ड की प्रतियां


हरिद्वार। उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक शिक्षक महासंघ ने सोमवार को रोशनाबाद स्थित राज्य कर भवन पर गोल्डन कार्ड की प्रति जलाई। आक्रोशित महासंघ का कहना है कि सरकार ने गोल्डन कार्ड की खामियां दूर नहीं की हैं। महासंघ ने कहा कि गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर कर सीजीएचएस की दरों के अन्तर्गत योजना को लागू कराया जाए। गोल्डन कार्ड का लाभ राज्य सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों व कार्मिकों को समानान्तर रूप से अनुमन्य किया जाए। महासंघ के सचिव देवेंद्र रावत ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आदेश पर गोल्डन कार्ड की प्रति जलाई गई है। उन्होंने कहा कि महासंघ ने सभी विभागों, शिक्षणेत्तर संस्थानों, निगमों, निकायों में पदोन्नति के अवशेष सभी रिक्त पदों को 15 दिवस के भीतर भरने और मृत संवर्ग घोषित किये गये प्रदेश के अल्प वेतनभोगी समूह घ के पदधारकों का प्रारंभिक वेतनमान समेत 22 सूत्रीय मांगों को लेकर पूर्व से ही सरकार पर दबाव बनाया हुआ है। इनमें ही एक मांग गोल्डन कार्ड की है। गोल्डन कार्ड की प्रतियां जलाने वालो में मिनेश भट्ट, अनुसूया प्रसाद, राजीव यादव, अजय यादव, अजय पाल, इन्द्रजीत, देवेन्द्र रावत, सविता रावत, रीना, नूतन, शांति, अनीता, रमैनी, अजय सैनी, अनुज माहेश्वरी, मोहित कुमार, विनय चैहान, रोहित सैनी, राजेश कुमार, आरिफ, नीरज मित्तल, मोहित सिंघल आदि कर्मचारी शामिल थे।