Read in App


• Mon, 8 Mar 2021 7:44 am IST


केंद्र सरकार 2014 से लोगों की जेब पर डाल रही डाका


नैनीताल- हल्द्वानी- बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने रविवार को ढोल बजाकर अच्छे दिनों का स्वागत किया और मिठाई बांटी। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार 2014 से लोगों की जेब पर डाका डाल रही है।रविवार को कांग्रेसियों ने लगातार महंगे हो रहे पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और खाद्य सामग्री को लेकर ताज चौराहे से पद यात्रा निकाली। पदयात्रा में ढोल बजाकर अच्छे दिनों का स्वागत किया गया। इस दौरान एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश ने कहा कि महंगाई से राहत और रोजगार देने का वादा करके मोदी सरकार केंद्र में आई थी। जनता 2014 से लगातार महंगाई की मार झेल रही है। प्रदेश महासचिव गोविंद बिष्ट ने कहा कि मोदी ‘हम दो-हमारे दो’ की नीति पर चलते हुए देश के दो उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में लगे हुए हैं। यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह प्रिंस ने कहा कि महंगाई से आम आदमी की कमर टूट गई है। पद यात्रा नया बाजार, मीरा मार्ग, कारखाना बाजार से होते हुए पटेल चौक पर समाप्त हुई। यहां यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गजेंद्र गोनिया, मयंक भट्ट, त्रिलोक कठायत, प्रदीप नेगी, सुरेंद्र नगरकोटी, मोहम्मद गुफरान, मलय बिष्ट, रेहान, अबु तसलीम, पूरन बिष्ट आदि थे।