Read in App


• Thu, 25 Apr 2024 11:02 am IST


चारधाम यात्रा के पड़ाव पर तीर्थयात्रियों को मिलेगी सभी सुविधाएं, डीएम मयूर दीक्षित ने अधिकारियों को किया निर्देशित


टिहरी: चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग में डीएम ने संबंधित अधिकारियों को सभी सड़कों का दौरा कर अवशेष कार्यों को 5 मई तक पूर्ण कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही यात्रा मार्गों पर साफ-सफाई,शौचालय, बिजली, पेयजल, पार्किंग स्थल, चिकित्सा और फूड सेफ्टी जैसी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.बता दें कि टिहरी जिला चारधाम यात्रा का पड़ाव है, क्योंकि चारधाम पर आने वाले यात्री टिहरी के मुनिकीरेती, ऋषिकेश, देवप्रयाग श्रीनगर होते हुए केदारनाथ और बदरीनाथ जाते हैं. भद्रकाली ऋषिकेश से चंबा-धरासू से यमुनोत्री और गंगोत्री जाते हैं. बैठक में डीएम ने नगर निकायों के अधिकारियों को स्ट्रीट लाइटों को चेक करवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही एसडीएम देवेन्द्र नेगी को सिंगटाली, कोडियाला, ब्यासी और अटाली गंगा साइटों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं. डीडीएमओ को मोबाइल नेटवर्क को लेकर संबंधित अधिकारियों से अपडेट रिपोर्ट लेने को भी कहा गया है.