Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 15 Jun 2023 10:39 am IST


16 जून को कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर बैठक


देहरादून: उत्तराखंड में जुलाई का महीना पुलिस विभाग के लिए खासा चुनौती भरा होने जा रहा है. दरअसल राज्य में कांवड़ मेले को लेकर इस बार 3 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. ऐसे में पुलिस विभाग इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावनाओं के बीच तैयारियों में जुट गया है. खास बात यह है कि केंद्र सरकार से पैरामिलिट्री फोर्स भी मांगी जा रही है.कांवड़ मेला बड़े स्तर पर होता है. इसमें कई राज्यों से कांवड़िए उत्तराखंड पहुंचते हैं. ऐसे में 16 जून को कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर अंतर राज्य बैठक भी होने जा रही है. इस बैठक में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल और राजस्थान जैसे राज्यों के अधिकारी भी वर्चुअल रूप से मौजूद रहेंगे. उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के अंतर्गत सबसे ज्यादा भीड़ रहती है. लिहाजा तमाम घाटों पर भी विशेष व्यवस्था की जाएगी.