पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने आज अपनी याचिका पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में दायर की। जहां कोर्ट ने उसकी याचिका को सिरे से खारिज कर दिया। इतना ही नहीं कोर्ट ने यह भी कहा कि, याचिका सुनवाई योग्य नहीं है।
बता दें कि बिश्नोई ने पिछले दिनों दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायिर की थी, जिसमें उसने कहा था कि उसे डर है कि उसका फर्जी एनकाउंटर होने वाला है। वहीं दिल्ली हाईकोर्ट में जब उसकी बुधवार को याचिका पर सुनवाई होनी थी तो उसने अपने याचा को वापस ले लिया और फिर यही याचिका पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में डाली थी।