Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Jun 2022 1:50 pm IST


राजकीय माध्यमिक विद्यालय में उठी सरतोली के उच्चीकरण की मांग


स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से दशोली विकासखंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरतोली के उच्चीकरण की मांग की है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा 7 दिसंबर 2021 को पोखरी, चमोली में आयोजित मेले में मुख्यमंत्री ने माध्यमिक विद्यालय सरतोली के उच्चीकरण की घोषणा की गई थी। लेकिन पर अभी तक विद्यालय का उच्चीकरण नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में कहा है कि क्षेत्र के करीब 10 किलोमीटर तक कोई भी इंटरमीडिएट कॉलेज नहीं है। जिसके कारण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को जंगल के रास्ते 20 किलोमीटर दूर राजकीय इंटर कॉलेज नंदप्रयाग तक पैदल जाना पड़ता है। बच्चों को आते-जाते जंगली जानवरों का भय भी बना रहता है। इंटर कालेज न होने के कारण लोग पलायन को विवश है। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम सरतोली, भतंगयला, धारकोट, बगना, मतुराई, मथरपाल, मेड ठेली, नैथोली, मिमरानी गांव के ग्रामीण क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरतोली के उच्चीकरण की मांग की। ज्ञापन सौंपने में सरतोली ग्राम प्रधान विनीता देवी, मैड ठेली ग्राम प्रधान रोशन चन्द्र, विनोद राणा आदि मौजूद थे।