Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 23 Apr 2022 4:29 pm IST


चारधाम यात्रा में मास्क है जरूरी, कॉमन सिविल कोड के पक्ष में उत्तराखंड सरकार


गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही 3 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी. इसके बाद 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे और 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार 23 अप्रैल को चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की समीक्षा बैठक  में स्वास्थ्य, परिवहन और पर्यटन विभाग के अलावा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. मंत्री सतपाल महाराज ने सभी विभागों के अधिकारियों को कहा कि वे बेहतर तरीके से समन्वय स्थापित करें ताकि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर खाद्य सामग्री की कमी नहीं पड़नी चाहिए. इसको लेकर जो भी प्लान हो वो तैयार किया जाए. श्रद्धालुओं को ताजा और अच्छा खाना मिले, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. संबंधित विभाग समय-समय पर इसको लेकर चेकिंग अभियान भी चलाएं. श्रद्धालुओं को रहने और खाने में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए।