Read in App


• Thu, 1 Jul 2021 8:48 am IST


दून में कोविशील्ड के टीके खत्म, टीकाकरण केंद्रों से बैरंग लौट रहे लोग


एक तरफ केंद्र सरकार राज्यों के जरिए कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए तमाम कदम उठा रही है। वही जिले में टीके का संकट खड़ा हो गया है। अधिकारियों के अनुसार जिले में बुधवार को ही कोविशील्ड के टीके खत्म हो गए। ऐसे में कई केंद्रों से लोगों को बैरंग लौटना पड़ा।

अधिकारियों के मुताबिक कोविशील्ड टीके की कुछ डोज बची हैं जो एनआरआई और बच्चों को दूध पिलाने वाली महिलाओं (धात्री) के लिए सुरक्षित रखा गया है। कोरोना टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. सुधीर पांडे ने बताया कि गुरुवार को सिर्फ हरिद्वार रोड स्थित राधास्वामी सत्संग भवन में स्थापित जंबो टीकाकरण केंद्र में ही एनआरआई और धात्री महिलाओं को टीका लगाया जाएगा। इ