Read in App


• Fri, 25 Dec 2020 12:20 pm IST


इलेक्ट्रिक बसों का किराया तय, अधिकतम दो सौ रुपये और न्यूनतम दस रुपये


शासन ने इलेक्ट्रिक बसों के किराये का निर्धारण करने के साथ ही इनके संचालन के लिए मार्ग भी तय कर लिए हैं। साधारण मार्गों पर इलेक्ट्रिक बसों का किराया न्यूनतम 10 और अधिकतम 200 रुपये रखा गया है। आइएसबीटी से एयरपोर्ट के बीच पांच स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें अधिकतम किराया 200 रुपये और न्यूनतम किराया 100 रुपये रखा गया है।

गुरुवार को आयुक्त परिवहन दीपेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में एसटीए की बैठक हुई। बैठक में अभी इलेक्ट्रिक बस के लिए तीन मुख्य मार्ग बनाए गए हैं। इसके तहत एक मार्ग आइसीबीटी-एयरपोर्ट, दूसरा मार्ग आइएसबीटी-राजपुर और तीसरा मार्ग आइएसबीटी-सहस्रधारा रखा गया है। एयरपोर्ट-आइएसबीटी मार्ग को छोड़ शेष के लिए प्रति किमी के हिसाब से किराया दर तय की गई है।

  • पहला मार्ग आइएसबीटी-कारगी चौक-विधानसभा-जोगीवाला-मोहकमपुर-डोईवाला-एयरपोर्ट बनाया गया है। इस मार्ग पर आइएसटीबी से मोहकमपुर के बीच हर स्टेशन का किराया 100 रुपये और इससे आगे 200 रुपये होगा। इसी प्रकार एयरपोर्ट से आते हुए डोईवाला तक का किराया 100 रुपये इसके बाद शेष किराया 200 रुपये होगा। 
  • दूसरा मार्ग आइएसबीटी-रेलवे स्टेशन-घंटाघर-जाखन-राजपुर रखा गया है। 16 किमी लंबे इस मार्ग पर अधिकतम किराया 30 रुपये होगा।
  • तीसरा मार्ग आइएसबीटी-रेलवे स्टेशन-घंटाघर-आइटी पार्क-सहस्रधारा रखा गया है। 22 किमी लंबे इस मार्ग का अधिकतम किराया 40 रुपये रहेगा। दोनों मार्गों पर आइएसबीटी से घंटाघर का किराया 15 रुपये होगा।

प्रति किमी किराया दर

  • पहले चार किमी - 10 रुपये
  • चार से सात किमी - 15 रुपये
  • सात से 10 किमी - 20 रुपये
  • 10 से 13 किमी - 25 रुपये
  • 13 से 17 किमी - 30 रुपये
  • 15 से 21 किमी - 35 रुपये
  • 21- 25 किमी - 40 रुपये
  • 25 से 30 किमी - 45 रुपये
  • 30 से 35 किमी - 50 रुपये
  • 35 किमी से अधिक - 55 रुपये