Read in App


• Sat, 3 Apr 2021 2:15 pm IST


रुद्रप्रयाग में दो सप्ताह में कोरोना के 18 नए मामले


रुद्रप्रयाग-बीते दो सप्ताह में जिले में संक्रमण के 18 नए मामले आ चुके हैं। स्थिति को देखते हुए विभागीय स्तर पर सैंपलिंग बढ़ा दी गई है। सभी संक्रमितों को कोविड सेंटर अगस्त्यमुनि व माधवाश्रम अस्पताल कोटेश्वर में भर्ती किया गया है।
सीएमओ डा. विंधेश कुमार शुक्ला ने बताया कि बीते दो दिनों में छह संक्रमित मिले हैं। जबकि जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 23 सौ से अधिक हो चुकी है, जिसमें 2272 ठीक हो चुके हैं। जबकि दस संक्रमितों की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय समेत सीएचसी व अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित सैंपलिंग के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन लोगों का सहयोग नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण दिक्कतें आ रही हैं। बीते वर्ष 23 मई को जिले में कोरोना संक्रमण का पहला मामला आया था। इसके बाद जुलाई में संक्रमण की रफ्तार कुछ थमी, लेकिन अगस्त में पुन: संक्रमण बढ़ने से गांवों में भी सैकड़ों लोग संक्रमित पाए गए। साथ ही जिले से रेफर किए गए दस मरीजों की श्रीनगर में इलाज के दौरान मौत भी हो गई थी।