Read in App


• Mon, 8 Mar 2021 12:34 pm IST


धूमधाम के साथ मनाया गया भेल श्रमिक संघर्ष यूनियन का स्थापना दिवस


हरिद्वार- भेल श्रमिक संघर्ष यूनियन हीप का तृतीय स्थापना दिवस बी.एच.ई.एल.एम्पलाईज कम्यूनिटी सेंटर सोसाइटी सेक्टर-1 में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान यूनियन के सैकड़ो सदस्य मौजूद रह। इस दौरान कई भेल श्रमिकों ने यूनियन की सद्स्यता ली। सदस्यता लेने वालों में मनीष धीमान, ओमकृष्ण निगम, नरेश कुमार, आशीष कुमार गुप्ता, नवीन कुमार प्रमुख रहे। यूनियन पदाधिकारियों ने सभी नए सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यूनियन महामंत्री प्रशान्त दीप गुप्ता ने यूनियन की स्थापना के तीन वर्ष पूरे होने की सभी को बधाई दी एवं के सहयोग के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि युवा कर्मचारियों की यूनियन गठन के बाद से ही श्रमिक हितों के लिये निरंतर संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि यूनियन भारत सरकार द्वारा जो सरकारी सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेशीकरण की केंद्र सरकार की घोषणा एवं श्रम कानूनों में श्रमिक विरोधी परिवर्तनों का पुरजोर विरोध करेगी। हाल ही में देश के प्रधानमंत्री द्वारा कहा गया कि सरकार का काम रोजगार में बने रहना नहीं है। जिसके बाद नीति आयोग ने सार्वजनिक निजीकरण के कार्य में तेजी लाते हुए घाटे में चल रहे सार्वजनिक उपक्रमों के साथ साथ  मुनाफे वाले सार्वजनिक उपक्रमों का भी निजीकरण किए जाने हेतु सूची बनानी शुरू कर दी है। जिससे बीएचईएल के निजीकरण किये जाने की सम्भावना बढ़ गई है। भेल श्रमिक संघर्ष यूनियन सरकार की इस कार्यवाही का पुरजोर विरोध करती है। मंत्री रवि दुबे ने कहा कि भेल की वर्तमान मान्यता प्राप्त यूनियनें श्रमिकों की ज्वलंत माँगों जिनमें विगत 11 माह से की जा रही पकर्स कटोती को बंद कराने व 31 फासदी वृद्धि के साथ एरियर सहित भुगतान कराने,  श्रमिकों को पीपीपी, एसआईपी, बोनस का भुगतान, 1 करोड़ रू. टर्म एंश्योरेंस स्कीम,  पूर्व की भांति ईएल नकदी करण, लैपटॉप सुविधा, मृतक आश्रित को योगयतानुसार नौकरी, इंसेटिव भुगतान, पाँचवे फेस का समाधान कराकर श्रमिकों को प्लाट या मल्टीस्टोरी बिल्डिंग दिलवाने, 2003 बैच पे-एनामली का समाधान, संविदा श्रमिकों को 8 माह रोजगार दिलाने जैसी अति महत्वपूर्ण मांगों का समाधान कराने में विफल रही है।