Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 Jan 2023 12:00 pm IST


11 इंटरनेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म कलरव आज होगी रिलीज, उत्तराखंड के इन जिलों में हुई है शूटिंग


देहरादून: 11 अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित उत्तराखंड की हिंदी फीचर फिल्म कलरव 6 जनवरी यानी आज रोहतक सिटीमैक्स दिल्ली के साथ ही शिमला, हरिद्वार, ऋषिकेश में रिलीज होने जा रही है. देहरादून के सिल्वर सिटी में भी ऑडियंस फिल्म का आनंद ले सकते हैं. यह फिल्म माया प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है, जिसके निर्माता राकेश धामी और लेखक व निर्देशक जगदीश भारती हैं.कलरव फिल्म  में मुख्य भूमिका में नितिन शर्मा, अंबिका अरे, राजेश मेलोडी के साथ निर्माता राकेश धामी भी हैं. फिल्म को उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है. इसकी शूटिंग ऋषिकेश, हरिद्वार, टिहरी, डोबराचांटी, चंबा, हरसिल उत्तरकाशी गंगोत्री आदि क्षेत्रों में की गई है. कलरव के निर्माता के अनुसार फिल्म की कहानी कोविड-19 और कुंभ मेले पर आधारित है. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में एक नवयुवक मुंबई से ऋषिकेश आता है. उसी दौरान लॉकडाउन लगने से उसकी नौकरी चली जाती है. जिस कंपनी में युवक काम करता था, वह कंपनी दिवालिया हो जाती है. सदमे में आकर नवयुवक आत्महत्या करने का निर्णय लेता है.लेकिन कुंभ मेले में आकर उसका मन बदल जाता है. जिसके बाद फिल्म की हैप्पी एंडिंग होती है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मूवी का पोस्टर लॉन्च किया और उन्होंने आश्वस्त किया है कि फिल्म को नेशनल अवॉर्ड के लिए भेजने के प्रयास किए जाएंगे.