Read in App


• Fri, 19 Mar 2021 2:55 pm IST


दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने बताए विकिरण के प्रभाव


टिहरी-रेडिएशन (विकिरण) की वास्तविक स्थित का जायजा लेने के लिए स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में दो दिवसीय ऑनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू हुई, जिसमें दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने विकिरण के प्रभावों की जानकारी दी। स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल और पीजी कॉलेज नई टिहरी की संयुक्त पहल पर ‘रेडिएशन अवेयरनेस एंड डिटेक्शन इन नेचुरल एंवॉयरन्मेंट’ विषय पर सम्मलेन का शुभारंभ राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला नई दिल्ली के निदेशक डा. डीके असवाल ने किया। प्रो. आरसी रमोला ने भारत में रेडॉन शोध नेटवर्क के विकास और इसकी गतिविधि बताई।