Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Aug 2021 7:00 am IST


एम्स ऋषिकेश में होगी रक्त की आईडी-नैट जांच


एम्स ऋषिकेश अपने रक्तकोष में दान किए गए रक्त के अलावा उत्तराखंड के अन्य रक्तकोषों में एकत्रित किए गए रक्त की भी नैट टेस्टिग का कार्य करेगा। हाल ही में एम्स ऋषिकेश और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड के बीच राज्य के अन्य रक्त कोष केंद्रों में दान किए गए रक्त के लिए इस आइडी-नैट टेस्टिग सुविधा के केंद्रीकृत उपयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है। सुरक्षित रक्त प्रदान करने के लिए एम्स, ऋषिकेश के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ने दान किए गए रक्त की जांच के लिए सर्वोत्तम परीक्षण तकनीकों में से एक को अपनाया हुआ है। विभाग पिछले तीन वर्षों से आइडी-नैट जांचा हुआ रक्त मरीजों को उपलब्ध करा रहा है। विशेषज्ञों ने बताया कि यह परीक्षण संक्रमणों की विडो अवधि को कम करके आधान संचरित संक्रमणों के जोखिम को कम करता है।