Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 5 Aug 2021 7:32 am IST


देहरादून : खुले आसमान के नीचे बारिश में खराब हो रहे फ्रिज और दवाएं


देहरादून। कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार को सीएसआर फंड व केंद्र सरकार से करोड़ों रुपये के उपकरण, आक्सीजन सिलिंडर व दवाएं मिल रही हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने इनके रखरखाव तक की उचित व्यवस्था नहीं की है। जिसके चलते खुले आसमान के नीचे बरसात के मौसम में समान की बेकदरी हो रही है। राज्य का स्वास्थ्य महकमा संसाधनों को लेकर कितना सजग है, इसका उदाहरण चंद्रनगर स्थित केंद्रीय भंडार में देखा जा सकता है। विभाग को वैक्सीन की कोल्ड चेन मेंटेन रखने के लिए मिले डेढ़ सौ से अधिक चेस्ट फ्रीजर यहां पिछले कई माह से खुले में रखे हैं।