Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 16 Nov 2022 3:33 pm IST


देहरादून में स्कूल वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान, 37 गाड़ियों का चालान और 6 बसें सीज


परिवहन विभाग ने राजधानी में नियम विरूद्ध चलने वाली स्कूल बसों के खिलाफ चेकिंग अभियान  शुरू कर दिया है. दरअसल, लंबे समय से परिवहन विभाग को शिकायत मिल रही थी कि अवैध रूप से स्कूल बसों का संचालन किया जा रहा है. कुछ चालक बसों को बिना पेपर के ही बच्चों को लाने और ले जाने का काम कर रहे हैं. वहीं, बसों में सेफ्टी किट यानी फर्स्ट एड बॉक्स की कोई व्यवस्था नहीं है.

इन शिकायतों को देखते हुए आरटीओ देहरादून ने राजधानी की सड़कों पर दो दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान चलाया है. जिसके तहत पहले दिन आरटीओ ने 37 स्कूल बसों के चालान काटे और 6 स्कूल बसों को सीज कर दिया है. आरटीओ शैलेश तिवारी ने कहा लंबे समय से स्कूली बसों के संबंध में शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसके चलते दो दिवसीय अभियान शुरू किया गया है.चेकिंग अभियान के तहत स्कूल बसों को रोककर उनके कागज देखने के साथ ही सेफ्टी किट भी चेक किया जा रहा है. जिन गाड़ियों के जरूरी पेपर नहीं है, उन गाड़ियों का चालान काटने और सीज करने की कार्रवाई की जा रही है. शैलेश तिवारी ने कहा छात्रों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है कि समय-समय पर स्कूल बसों को चेकिंग कराई जाए. इस संबंध में अभियान शुरू किया गया है.