Read in App


• Sat, 2 Mar 2024 10:41 am IST

राजनीति

कांग्रेस विधायक ने उठाई देहरादून को स्थाई राजधानी बनाने की मांग, भाजपा बोली - "कन्फ्यूजिंग पार्टी"


चमोली : धीरे-धीरे अब गैरसैंण के मुद्दे से खास तौर से मैदानी जिलों के नेता तौबा करने लगे हैं. ऐसा एक दल में नहीं बल्कि भाजपा और कांग्रेस दोनों में देखने को मिल रहा है. इसकी एक बानगी हाल ही में हुए धामी सरकार के बजट सत्र के दौरान देखने को मिली है. दरअसल उम्मीद की जा रही थी कि बजट सत्र 2024 गैरसैंण में होगा. लेकिन खुद विधायकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर देहरादून में सत्र आयोजित करने की बात कही गई. गैरसैंण से मोह भंग होते नेताओं की मंशा पर तब मुहर लगी, जब रुद्रपुर से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने खुले तौर से विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान देहरादून को स्थायी राजधानी के रूप में विकसित करने को लेकर बजट की मांग की.विधायक तिलक राज बेहड़ ने बताया कि प्रदेश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा मैदानी जिलों में रहता है और हर कोई चाहता है कि देहरादून में राजधानी बने और उनका भी यही मत है. उन्होंने स्पष्ट रूप से विधानसभा के भीतर देहरादून में स्थायी राजधानी बनाने को लेकर बजट की मांग की और कहा कि देहरादून से हटकर कहीं भी राजधानी बनाने का मतलब नहीं है. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से कन्फ्यूजिंग पार्टी है, क्योंकि एक तरफ कांग्रेस के विधायक कह रहे हैं कि देहरादून को स्थायी राजधानी बनाया जाए. दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गैरसैंण में जाकर कार्यक्रम करते हैं और बजट सत्र गैरसैंण में न कराए जाने को लेकर माथा पीटते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले अपनी पार्टी लाइन तय करनी चाहिए कि वह क्या चाहते हैं.