Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Dec 2021 8:00 am IST


जिले भर में छाए रहे बादल, ऊंची चोटियों पर हिमपात


धारचूला: तहसील मुख्यालय में सुबह से ही बादल छाए रहे। उच्च हिमालय के कई गांवों में पारा शून्य डिग्री तक पहुंच जाने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ======== चम्पावत के आसमान में छाए रहे घने बादल

चम्पावत : बुधवार की सुबह से ही चम्पावत जिले के पर्वतीय एवं मैदानी इलाकों में आसमान में बादल छाए रहे। बादल छाने से ठंड भी काफी बढ़ गई। इससे लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ा। बादल छाने से बुधवार की सुबह लोगों को पाले से जरूर निजात मिली। मैदानी क्षेत्र टनकपुर में भी सुबह हल्की धूप निकलने के बाद आसमान में बादल उमड़ आए। घने काले बादल छाने के कारण बारिश की संभावना बनी हुई है। लोहाघाट एवं बाराकोट में घाटी वाले इलाकों में सुबह के समय कोहरा भी देखने को मिला। जिले में बारिश की आवश्यकता महसूस की जा रही है। एक माह से बारिश न होने के कारण सब्जी पौधों की सिंचाई नहीं हो पाई है, जिससे उनकी ग्रोथ में असर पड़ने लगा है। काश्तकार रमेश चतुर्वेदी, नित्यानंद चौबे, प्रमोद कुमार आदि ने बताया कि लहसुन, प्याज एवं अन्य सब्जी पौधों के लिए अच्छी बारिश की जरूरत है। शीघ्र बारिश नहीं होने पर पौधे पीले पड़ सकते हैं।