Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Apr 2022 4:32 pm IST


मां चंडिका का पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ हुआ धारकोट में स्वागत


रुद्रप्रयाग : अगस्त्यमुनि विकासखंड के दशज्यूला पट्टी की आराध्य मां चंडिका देवी की दिवारा यात्रा का धारकोट गांव में पारंपरिक वाद्य यंत्रों और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ग्रामीणों भव्य स्वागत किया। सोमवार को दिवारा यात्रा रात्रि प्रवास के लिए सणगू गांव पहुंचेगी। रविवार सुबह दिवारा यात्रा के प्रमुख पुजारी हरिबल्लभ सती ने अगस्त्यमुनि में आराध्य मां भगवती चंडिका का श्रृंगार कर आरती उतारी और भोग लगाया। सोमवार को चंडिका देवी की दिवारा यात्रा धारकोट गांव में घर-घर भ्रमण कर भक्तों की कुशलक्षेम पूछेगी। यहां से विदा होकर चोपड़ा गांव होते हुए आराध्य रात्रि प्रवास के लिए सणगू गांव पहुंचेगी, जबकि मंगलवार को दिवारा यात्रा चापड़, डुंग्री सहित क्षेत्र के अन्य गांवों का भ्रमण करेगी।