Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 8 Nov 2021 10:28 pm IST


उद्यमी तोष जैन पत्नी सहित लापता अपहरण और पुलिस हिरासत की चर्चाओं में फंसा मामला


हरिद्वार। हरिद्वार के दिग्गज कांग्रेसी नेता रहे पारस कुमार जैन के पुत्र प्रॉपर्टी डीलर और उद्यमी तोष कुमार जैन और उनकी पत्नी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। प्रथम दृष्टया उनका अपहरण कर लिए जाने की सूचना से हरिद्वार में हड़कंप मच गया लेकिन बाद में यह भी सूचना  आई कि तोष कुमार जैन को किसी मामले में राजस्थान पुलिस हिरासत में लेकर के गई है अभी मामले से पूरी तरह पर्दा नहीं उठ पाया है। 
 बताया गया कि कनखल के रहने वाले उद्यमी तोष कुमार जैन और उनकी पत्नी मोनिका जैन कनाडा जा रहे अपने पुत्र को दिल्ली छोड़ने के लिए रविवार को घर से गए थे। सोमवार की दोपहर बाद करीब 3:30 बजे जब वह वापस लौटते समय मेरठ के पास स्थित शिवाय टोल प्लाजा के निकट पहुंचे तो कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी रुकवा ली और दोनों को अपने कब्जे में ले लिया। आनन-फानन में सूचना आई थी तोष जैन का अपहरण कर लिया गया है इससे हरिद्वार में हड़कंप मच गया लोग एक दूसरे से सच्चाई जानने की कोशिश करने लगे। इसी बीच कुछ लोगों में पुलिस को सूचना दी कि राजस्थान पुलिस किसी मामले में तोष को हिरासत में लेकर गई है।  गौरतलब है कि तोस कुमार जैन का करोड़ों रुपए का भूखंड उत्तरी हरिद्वार में स्थित है जिसे लेकर विवाद चल रहा है पिछले दिनों उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक प्रभावशाली यशपाल सिंह तोमर और उनके साथियों के खिलाफ कनखल थाने में डराने धमकाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। चर्चा है कि इसी मामले को लेकर यशपाल तोमर ने भी तोस कुमार जैन आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हुआ है और संभवत उसी मामले में पुलिस ने तो उस कुमार जैन और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया है। फिलहाल अभी तक मामले की पूरी सत्यता सामने नहीं आई है और जांच पड़ताल जारी है।