Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 30 Aug 2021 3:00 pm IST


स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार हो रही कोरोना सैंपलिंग


कोरोना से बचाव के प्रति जिले में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। भले ही कोविड के प्रति लोग बेखबर हो गए हैं किंतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच के लिए निरंतर सैंपल लिए जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह से कोई पॉजिटिव संक्रमण न फैला सके और समय पर उसको उपचार मिल जाए।जिला प्रशासन के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग अनेक जगहों पर टीम भेजकर कोरोना सैंपलिंग करा रहा है। एक ओर कोविड टीकाकरण कर लोगों को सुरक्षित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पेट्रोल पंप में दो दिनों में करीब 70 से अधिक लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। वहीं पुलिस बैरियर खांकरा और अन्य स्थानों पर भी स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना सैंपल ले रही है। हालांकि अब किसी से जोर जबरदस्ती नहीं की जा रही है। पूछने पर जो भी लोग सहमति व्यक्त करें, या फिर किसी को संक्रमण की आंशका लग रही है वह जांच करा रहा है।