Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Nov 2022 3:38 pm IST


लक्सर शुगर मिल ने किया गन्ना किसानों का भुगतान, समितियों को दिये ₹22.54 करोड़


लक्सर: लक्सर शुगर मिल ने गन्ना किसानों का भुगतान शुरू कर दिया है. मिल ने पांच नवंबर से पन्द्रह नवंबर तक का 22.54 करोड़ का गन्ना भुगतान गन्ना समितियों को जारी कर दिया है. गन्ना किसान इन दिनों शुगर मिल में गन्ने की सप्लाई कर रहे हैं. सात नवंबर से शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू हुआ था. अब किसानों को उम्मीद है कि उनका पैसा समय पर मिलेगा.रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल के महाप्रबंधक अजय खंडेलवाल ने बताया कि सात नवंबर से शुगर मिल का पेराई सत्र प्रारंभ हुआ था. पांच नवंबर से गन्ने की खरीद शुरू की गई थी. मिल द्वारा पांच नवंबर से पन्द्रह नवंबर तक के गन्ने का भुगतान 22.54 करोड़ गन्ना समितियों को जारी कर दिया गया है. शीघ्र ही किसानों के खातों में गन्ना भुगतान पहुंच जाएगा.मिल के महाप्रबंधक अजय खंडेलवाल का कहना है कि किसानों के गन्ने का भुगतान समय पर हो सके, मिल की यह सदैव प्राथमिकता रही है.