Read in App

Rajesh Sharma
• Mon, 20 Dec 2021 9:42 am IST


रक्तदान शिविर में 150 लोगों ने किया रक्तदान


हरिद्वार। कृष्णा नगर कनखल में कड़ाके की ठंड के बीच रक्तदान शिविर में गजब का उत्साह दिखाते हुए रक्तवीरों ने 150 यूनिट ब्लड डोनेट किया।द अवेयर पीपुल्स सोसायटी हरिद्वार, राजकीय प्राथमिक शिक्षक एशोसिएशन हरिद्वार एवं ब्लड रिलेशन टीम के संयुक्त तत्वाधान में सुबह 10ः00 बजे से एक स्वेछिक रक्त दान शिविर का आयोजन श्री उदासीन संस्कृत महाविद्यालय कृष्णानगर में किया गया। शिविर का उद्घाटन जितेन्द्र सिंह,विशाल ननकानी एवं विनीत बांगा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिविर हेतु श्री महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल देहरादून के अंतर्गत संचालित ब्लड बैक तथा माँ गँगा ब्लड सेन्टर,जगजीतपुर हरिद्वार की टीम ने सहयोग प्रदान किया। श्री महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल देहरादून के अंतर्गत संचालित ब्लड बैक टीम में अंकित चन्द्र, डॉ परीक्षा, राजेश कुकरेजा,मीनाक्षी, दानिश,विपिन, मनमोहन बिष्ट, मोहित जोशी, मनीषा तथा माँ गँगा ब्लड सेन्टर,जगजीतपुर की टीम में एन.एस. नेगी, संदीप गोस्वामी, संदीप चैधरी, प्रकाश शाहा, महेंद्र चैधरी,आदि उपस्थित रहे। द अवेयर पीपुल्स सोसायटी हरिद्वार की ओर से विनीत बांगा,गंगा प्रसाद कोठारी, विकास प्रधान,नरेश सेमवाल,विनेश चैहान,अनिल कुमार, पूजा वालिया, यशपाल दरगन, रमेश चैधरी, अमित शर्मा,एवं राजकीय प्राथमिक एशोसिएशन हरिद्वार की तरफ से जितेंद्र सिंह,डॉ शिवा अग्रवाल, रवि गोस्वामी, राजेश कुमार, अमर क्रांति, नीलम, सरजीत, नवीन कुकरेजा, तथा ब्लड रिलेशन टीम हरिद्वार की तरफ से विशाल ननकानी, मधुर वासन ,मयंक चैहान,गौरव पाराशर, प्रदीप पाल, हिमांशु अरोरा आदि ने शिविर व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर कुल 162 रक्तदाताओ ने प्रतिभाग किया जिसमें से 150 यूनिट रक्त एकत्र किया। इस अवसर पर हिमांशु, जयंत कुमार, चैतन्य सैनी, चिराग, राजीव गुप्ता, राधिका सेमवाल, रोहित शर्मा, ध्रुव अरोड़ा, अभिनय शर्मा, मुस्कान, सौरव कुमार, सक्षम कौशिक, अनुष्का सिंह, अर्चना चैहान, विनय खुराना, देवेंद्र लाल,आदि ने प्रथम बार रक्तदान किया साथ ही महिला रक्तदाताओं में नीलम,ज्योति, प्रिया त्रिपाठी, शालिनी वर्मा, कविता,श्रुति, डॉली झाम, पूनम, कृतिका मदान, कामिनी, मनीषा, भारती दरगन,चन्द्रकान्ता, सर्वेश कौर, दीपा मदान, शिखा भारद्वाज, शिवानी नासवा, साक्षी दुसेजा, रुचि मोहन, प्रियंका काण्डपाल, कंगना अरोड़ा, प्रिया नासवा, कीर्ति,आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।इनके अतिरिक्त रक्तदान करने वालों में अनिल कुमार, जितेंद्र सिंह,विनेश चैहान, अजय शर्मा, आकाश कुमार, नितेश शर्मा, गौरव, मोहित,विश्वास, दीपक, दिनेश गम्भीर,कालिका प्रसाद कोठारी, प्रभु प्रसाद, मनोज पांचाल,रवि गोस्वामी, राजेश कुमार, राजेश, प्रणव, चिराग पाहवा, करण, गोविंद,मुकेश, चयन दास, रविन्द्र, कुबेर दत्त शर्मा, दीपक घिल्डियाल,श्रीकांत शर्मा, आशु ठाकुर,विशाल ननकानी,दीपक कुमार, अखिलेश देवलाल,विकल सैनी, अमित वर्मा, पीयूष, सुरेंद्र, योगेश,बालेन्द्र, संजय कुमार, प्रवीण सूद, सुदर्शन सिंह, सागर,लव सचदेव, मनोज सचदेव,राघव, सुधांशु मोहन,मनोज चैहान,विकास, भारत शर्मा, कंवर सिंह,आशीष, अनुज पॉल, संजीत, तुषारमदान, राहुल, सतवीर, अभिनय शर्मा, प्रेम शंकर, सार्थक मदान, शिवम सिंह पटेल पीयूष जोशी ,रुद्र, सौरभ बहल,गौरव, निशांक, अश्विन तिवारी, मुकेश विश्नोई, भव्य कुकरेजा, मनीष टुटेजा, नरेश कुमार,शुभम,विपिन आदित्य,विशाल शर्मा,जय किशोर,गंगा प्रसाद,महेंद्र अग्रवाल,अनुराग नौटियाल, लोकेश शर्मा,गगन कुमार,अमित कुमार, सौरव कुमार, गिरीश नास्वा, विनय खुराना, राहुल वालिया, अंकुर कुमार,राहुल मलिक, प्रदीप सिंह, देवेंद्र लाल, धीरज चंडोक, पीयूष जैन, विकास चैधरी,गौतम कालरा, मोहित, शैंकी, राज वालिया, मोहम्मद आरिफ, महक सिंह,रजत बत्रा प्रमुख रहे।शिविर के आयोजन में श्री उदासीन संस्कृत महाविद्यालय एवं अवधेश खत्री का विशेष योगदान रहा ।