Read in App


• Wed, 6 Dec 2023 2:00 pm IST


IMA POP 2023: नौ दिसंबर को देश को मिलेगी 343 अफसरों की फौज


देहरादून: मुख्य परेड से पहले डिप्टी कमांडेंट परेड में जेंटलमैन कैडेट्स ने अपना दमखम दिखाया। जेंटलमैन कैडेट्स ने कदम से कदम मिलाकर ड्रिल स्क्वायर पर परेड की तो उनका जोश और जज्बा देखते की बना। परेड के बाद उन्होंने प्रथम पग भरा तो हेलीकॉप्टरों से उन पर पुष्पवर्षा की गई। आईएमए के डिप्टी कमांडेंट एवं मुख्य प्रशिक्षक मेजर जनरल आलोक जोशी ने परेड की सलामी ली।भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से नौ दिसंबर (शनिवार) को 372 कैडेट पास आउट होंगे। इनमें 343 भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे, जबकि 29 विदेशी कैडेट हैं। इन कैडेटों ने मंगलवार को डिप्टी कमांडेंट परेड में कदमताल की। डिप्टी कमांडेंट ने कैडेट्स की सराहना की और उन्हें भारतीय सेना का बेहतरीन अधिकारी बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षकों के प्रयास और जेंटलमैन कैडेट्स की कड़ी मेहनत ड्रिल स्क्वायर पर नजर आ रही है।