Read in App


• Thu, 18 Feb 2021 12:04 pm IST


330 दिन बाद कोविड के सबसे कम दस मरीज भर्ती


हल्द्वानी- सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड पॉजिटिव दो मरीजों की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि कोविड के 14 नए केस मिले। करीब 330 दिन बाद एसटीएच में कोविड के सबसे कम दस मरीज भर्ती हैं। एसटीएच में पिथौरागढ़ निवासी 67 वर्षीय कोविड पॉजिटिव वृद्धा को 12 फरवरी और हल्द्वानी निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग को 11 फरवरी को भर्ती कराया था। इन्हें कोविड के साथ अन्य समस्याएं भी थीं। इलाज के दौरान बुधवार को दोनों की मौत हो गई। एसटीएच में कोविड पॉजिटिव छह मरीज भर्ती हैं, जबकि आइसोलेशन में चार को रखा गया है। दूसरी ओर एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि 562 की रिपोर्ट का इंतजार है और 868 के सैंपल आज जांच को भेजे गए। दूसरी डोज लगाई जाएगी। बुधवार को आठ केंद्रों पर टीकाकरण अभियान चला। 1237 में 335 को कोविड का टीका लगाया गया। टीके की 34 वॉयल का प्रयोग किया गया। बेस में स्वास्थ्य निदेशक को खराब मिली एक्सरे मशीन।  सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें एक्सरे मशीन खराब मिली। सफाई व्यवस्था को लेकर भी वह असंतुष्ट दिखीं। स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं डॉ. शैलजा भट्ट बुधवार को बेस अस्पताल पहुंची। उन्होंने बताया कि अस्पताल की खराब एक्सरे मशीन को ठीक कराया जा रहा है। इसके बाद डॉ. भट्ट ब्लड बैंक पहुंचीं और व्यवस्थाएं देखीं। कहा कि ब्लड सेपरेटर मशीन का प्रयोग कर प्लाज्मा और प्लेटलेट्स बनाया जा रहा है। मरम्मत कार्य के चलते इमरजेंसी को दूसरी जगह शिफ्ट किया है। वार्डों में व्यवस्थाएं ठीक मिलीं हैं। उन्होंने बेस अस्पताल के सीएमएस डॉ. हरीश लाल को निर्देश दिए कि समय-समय पर सफाई कराई जाए। मरीजों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही सैनिटाइज किया जाए। इमरजेंसी में काम करने वाले डॉक्टरों और स्टाफ का नाम और नंबर बाहर डिस्पले किया जाए, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीज या तीमारदार उनसे बात कर सकें।