Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 29 Dec 2022 8:30 pm IST

मनोरंजन

सरकारी निकाय ने कोलकाता में रद्द किया अरिजीत का कॉन्सर्ट, भाजपा नेता बोले- 'इस वजह से डर गईं ममता'


बॉलीवुड के टॉप मोस्ट सिंगर अरिजीत सिंह वैसे तो अपनी दर्द भरी आवाज की वजह से जाने जाते हैं अपने गानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं लेकिन इस समय सिंगर अपने गानों की वजह से नहीं बल्कि एक विवाद के कारण सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि अरिजीत सिंह का कोलकाता में होने वाला कॉन्सर्ट एक सरकारी निकाय ने रद्द कर दिया गया है। अरिजीत का कॉन्सर्ट रद्द होने के बाद इस पर अब एक भाजपा नेता का बयान आया है जिसने इसे राजनीतिक रंग दे दिया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने कॉन्सर्ट  रद्द करने का आरोप ममता सरकार पर लगाया है।



अमित मालवीय ने कहा, अरिजीत सिंह का शो रद्द कर दिया गया क्योंकि उन्होंने ममता बनर्जी के सामने शाहरुख खान का गाना 'गेरुआ' गाया जिससे  वह इससे डर गई हैं। मालवीय ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा- 'अमिताभ बच्चन ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए जगह कम होने की बात कही थी। अरिजीत सिंह जिन्होंने मंच पर ममता बनर्जी के साथ 'रंग दे तू मोहे गेरुआ' गाना गाया था को अब पता लगा है कि इको पार्क में उनका शो एचआईडीसीओ एक सरकारी निकाय डब्ल्यूबी द्वारा रद्द कर दिया गया है।' कहा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि अरिजीत सिंह के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि जी-20 कार्यक्रम भी उसी क्षेत्र में निर्धारित है।  मालूम हो कि अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट 18 फरवरी को होने वाला था लेकिन अब सरकार ने कहा है कि शो को कहीं और शिफ्ट किया जाना चाहिए।