Read in App


• Mon, 1 Feb 2021 4:55 pm IST


बजट में सभी वर्गों का रखा ध्यान: बंशीधर भगत


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश यह बजट सर्वग्राही है। सभी वर्ग के लोगों के हितों का खास ध्यान रखा गया है। निश्चित ही इस बजट से देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा। संसद में आम बजट प्रस्तुत होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भगत ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत, मेक इन इंडिया जैसे विजन को यह बजट मजबूती प्रदान करेगा। देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करेगा। भगत ने कहा कि जहां तक स्वास्थ्य सुविधाओं का सवाल है। इसमें बहुत अच्छी स्कीमें लांच की हैं। प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना मील का पत्थर साबित होगी। इसके अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र में बजट की बढ़ोत्तरी करने के साथ ही कई योजनाएं देशहित में हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के साथ ही बुजुर्गों पर भी फोकस किया गया है। 75 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आइटीआर में राहत देना बड़ा काम है। निश्चित तौर पर यह बजट देश को तरक्की की राह पर ले जाएगा।