अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की यज्ञशाला में यज्ञ संपन्न किया गया। जिसमें भारत सरकार की तरफ से आडिट करने वाली टीम की अध्यक्ष अमिता जैन विशेष रूप से शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि जहां महिलाओं का सम्मान होता है, उस परिवार और समाज का उत्थान स्वतः होने लगता है। परमेश्वर ने अगण्य शक्तियों का वरदान नारी के रूप में इस धरातल पर प्रदान किया है। वह पुरुष के समकक्ष ही नहीं, अपितु विभिन्न कार्यों में उससे कई गुना अधिक है। जहां वह समाज के दायित्वों का निर्वहन करती है, वहीं वह घर के छोटे-बड़े सभी कार्यों को प्रसन्नता के साथ पूरा करती है।