चमोली जिला प्रशासन ने कर्णप्रयाग ब्लॉक के बेनीताल को एस्ट्रोविलेज के रूप में विकसित करने की कवायद तेज कर दी है। अब पहाड़ की वादियों में रहकर हजारों प्रकाश वर्ष दूर खगोलीय घटनाओं के रहस्यमयी नजारों को बेहद करीब से देखने की लालसा अब जल्द पूरी होगी। बेनीताल को एस्ट्रोविलेज बनाने के लिए पर्यटन विभाग ने जीएमवीएन को जिम्मेदारी सौंपकर पांच करोड़ रुपये की डीपीआर शासन को भेज दी है। साथ ही बेनीताल में वन भूमि हस्तांतरण के लिए प्राथमिक स्वीकृति भी मिल चुकी है।