गैरसैंण: गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे और आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन भू धंसाव क्षेत्र ज्योतिर्मठ पहुंचे. जहां उन्होंने ज्योतिर्मठ मूल निवासी स्वाभिमान संगठन और ज्योतिर्मठ बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को जल्द ही सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया.
चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि मूल निवास स्वाभिमान संगठन की ओर से रखी गई समस्या के निराकरण को लेकर रविग्राम में एसटीपी का काम शुरू कर दिया गया है. लीकेज, सीवरेज और पेयजल ट्रीटमेंट के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी गई है. विष्णु प्रयाग से ऐरा पुल तक अलकनंदा और धौलीगंगा नदी के किनारे सुरक्षा कार्य भी किया जाना है.