Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 20 Dec 2022 11:30 pm IST

मनोरंजन

Pathaan Controversy: MP के बाद अब बिहार में भी शुरू हुआ ‘पठान’ का विरोध, बीजेपी नेता बोले- 'राज्य में नहीं रिलीज होने देंगे फिल्म'


बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अभिनीत  फिल्म ‘पठान’  को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। तमाम नेताओं और हिंदू संगठनों ने ‘पठान’ के हालिया रिलीज सॉन्ग ‘बेशर्म रंग’ के कुछ सीन और दीपिका पादुकोण के भगवा आउटफिट्स पर आपत्ति जताई है और फिल्म के रिलीज पर रोक की मांग की है। अब बिहार में भी 'पठान’ का विरोध शुरू हो गया है। बीजेपी के एक नेता ने धमकी दी है कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर 'पठान' को बिहार में रिलीज नहीं होने दिया जायेगा। दरअसल,  बीजेपी नेता हरि भूषण ठाकुर बचौल ने 'पठान' की रिलीज बिहार में रोकने की धमकी दी है। उन्होंने कहा 'यह फिल्म के निर्माताओं द्वारा देश की 'सनातन' संस्कृति को कमजोर करने का एक गंदा प्रयास है, भगवा रंग 'सनातन' संस्कृति का प्रतीक है।'
उन्होंने कहा, फिल्म के निर्माताओं ने भगवा रंग को 'बेशर्म' (बेशर्म) रंग बताया है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक है। वहीं एक्ट्रेस की छोटी ड्रेस भी वल्गैरिटी का प्रदर्शन कर रही है, यही वजह है कि ज्यादतर देशवासी फिल्म का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'हम फिल्म को बिहार के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने देंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सबसे पहले ‘पठान’  के गाने 'बेशर्म रंग' पर आपत्ति जताई थी। उनके बयान के बाद ही 'पठान' को लेकर विवाद शुरू हो गया था।