Read in App


• Thu, 22 Aug 2024 1:24 pm IST


डीएम आशीष चौहान ने कठुड़बड़ा गांव में लगाई रात्रि चौपाल, लोगों की समस्याओं का लिया संज्ञान


पौड़ीः डीएम डॉ. आशीष चौहान ने पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा की तहसील जाखणीखाल में स्थित कठुड़बड़ा गांव में रात्रि चौपाल लगाई. डीएम आशीष ने लोगों की समस्याओं को उनके द्वार पर सुना और मौके पर ही निराकरण के निर्देश दिए, लोगों ने जिलाधिकारी के समक्ष दिव्यांग, वृद्धावस्था और अन्य पेंशन संबंधित प्रकरण को संज्ञान में लाया. जिस पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. इस दौरान ग्रामीण डीएम आशीष चौहान को अपने बीच पाकर बेहद खुश हुए.

ग्रामीणों ने डीएम के सामने समस्या रखी कि, वर्तमान में राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय गैंडखाल में जो भूगोल के टीचर तैनात थे, वे अभी देहरादून में अटैच हैं, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है. जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल मुख्य शिक्षा अधिकार को निर्देशित किया कि विद्यालय में भूगोल के अध्यापक की उपस्थित सुनिश्चित करें. लोगों ने जिलाधिकारी से गैंडखाल और आसपास के क्षेत्र में सड़क से मलबा हटाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क और संपर्क मार्गों से मलबा हटाना सुनिश्चित करें.