Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 17 Oct 2022 5:46 pm IST


ऋषिकेश में साहित्य महाकुंभ का समापन, बाबा रामदेव हिमालय में करेंगे 'ऋषि ग्राम' का निर्माण


परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन हो गया है. संगोष्ठी के समापन अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, योगगुरु बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद सरस्वती समेत कई लोगों ने शिरकत की. इसका आयोजन डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की रचना संसार ऑनलाइन पुस्तक वार्ता की 75 श्रृंखलाएं पूरी होने किया गया था। 

योग गुरु बाबा रामदेव  ने कहा कि ऐसे सम्मेलन  सनातन संस्कृति के गौरव को प्रतिबिंबित करते हैं. हमें अपनी भाषा से नहीं, बल्कि अपने बोध, प्रतिभा और सृजना से बड़ा बनना चाहिए. हिमालय के जल, जंगल, जमीन और जवानी को गौरव प्रदान करना जरूरी है. उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि जो भी करें पूरी प्रमाणिकता के साथ करें. हमारे कार्यों में समग्रता और पूर्णता हो. योग और कर्मयोग से युक्त जीवन जीयें और योग मूलक उद्योग करें.बाबा रामदेव ने कहा कि हमारी पहचान किसी विद्यालय या कॉलेज से नहीं होती, बल्कि खुद के व्यक्तित्व से होती है. हमारी वजह से राष्ट्र का गौरव बढ़े यह जरूरी है. उन्होंने हिमालय को सहेजने का संदेश देते हुए कहा कि हिमालय से खूबसूरत कोई स्थान नहीं है. ऐसे में लोगों को अपने गांवों और अपनी मातृभूमि की ओर लौटने की जरूरत है. उन्होंने हिमालय में 'ऋषि ग्राम' के रूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ग्राम के निर्माण की घोषणा भी की.