Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Feb 2022 3:37 pm IST


नालियों के निर्माण में अनियमिता को लेकर विरोध प्रदर्शन


जगजीतपुर में वार्ड नंबर 55 स्थित मोहल्ला सगरावाला में नगर निगम की ओर से किए जा रहे नालियों के निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नालियों को दोबारा से बनाने की मांग उठाई। ऐसा न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। स्थानीय निवासी अजय दास ने कहा कि नालियों के निर्माण में गुणवत्ता का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। निम्न स्तर की सामग्री का उपयोग करने से नालियां बनते ही उखड़ने लगी हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम अधिकारियों को मौके पर आकर लोगों की समस्या को सुनना चाहिए। चंद्रभान कश्यप ने कहा कि नाली निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में मुन्ना सिंह, दीपक कुमार, हरपाल मौर्य, अमित कश्यप, कार्तिक राजपूत, आकाश, पवन, राहुल, रोहित, नितिन, सौरभ, सागर, मोहित, बीनू कश्यप, मुकेश, शिवशंकर, शुभम, सिंहपाल, अंकित, मोनू, जोगेंद्र नौटियाल, पंकज, धर्मवीर, राकेश कुमार, शिवराम, संदीप आदि शामिल रहे।