बागेश्वर: सेवा विस्तार की मांग के लिए कोविड उपनल कर्मचारियों का आंदोलन जारी है। काम से हटाए गए कोविड उपनल कर्मियों ने सेवा विस्तार, समायोजन होने तक पीछे न हटने का एलान किया है। इधर, कांग्रेसियों ने भी आंदोलन को समर्थन दिया।कोविड उपनल कर्मचारियों ने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने उन लोगों से दो साल तक दिन रात काम लिया। दो साल की सेवा के बाद उन लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिले के 85 कर्मचारी इससे प्रभावित हुए हैं। उन लोगों के सामने परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। कहा कि वे लोग एक अप्रैल से समायोजन, सेवा विस्तार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।