पौड़ी के अगरोड़ा गांव से देहरादून जा रही एक कार घुड़दौड़ी के पास गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार चालक की मौत हो गई। कार में सवार अन्य 3 लोग घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।पौड़ी कोतवाली के प्रभारी विनोद गुंसाई ने बताया कि बुधवार को पौड़ी के अगरोड़ा गांव से देहरादून जा रही एक कार घुड़दौड़ी के पास अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार धनंजय नैथानी जाख 42, चालक सुरजीत सिंह निवासी सिल्डी, सोनी निवासी सिल्डी, सुमन देवी निवासी सिल्डी घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस व प्राइवेट वाहनों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया।