Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 Jan 2023 3:00 pm IST

अपराध

पिथौरागढ़ में शिक्षिका के साथ साइबर ठगी, गिफ्ट देने के नाम पर ऐसे लगाया चूना


पिथौरागढ़: साइबर ठगों से बचने के लिए पुलिस जन जागरूकता अभियान भी चला रही है, लेकिन फिर पढ़े लिखे लोग इन दिनों साइबर ठगों के चुंगल में फंस रहे हैं. मामला पिथौरागढ़ का है, यहां एक शिक्षिका को सोशल मीडिया में विदेशी व्यक्ति के साथ दोस्ती करना महंगा पड़ गया. विदेशी दोस्त ने शिक्षिका को उपहार के नाम पर 45 हजार की चपत लगाई है. उक्त व्यक्ति ने शिक्षिका से कहा कि वह कुछ उपहार और किताबें आपको दोस्ती के तौर पर भेंट करना चाहता है, जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने उससे एड्रेस भी लिया और कहां की 8 नवंबर तक आपके पास कुछ विदेशी गोल्ड उपहार और किताबें पार्सल से आपके घर पहुंचेगा.ठीक आठ नवंबर को एक अंजान नंबर से शिक्षिका को कॉल आता है. शिक्षिका को बताया जाता है कि उक्त पार्सल में महंगे-महंगे उपहार और पाउंड में धनराशि है, आपके घर तक उपहार भेजने के लिए ₹45000 देने होंगे. शिक्षिका ने बताए हुए खाते में धनराशि डाल दी, लेकिन पार्सल नहीं पहुंचा. जिसके बाद शिक्षिका को ठगी का अहसास हुआ. पूरे मामले में शिक्षिका ने थाने में तहरीर देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष जितेंद्र सोराड़ी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है.