Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 12:19 pm IST

अपराध

उत्तराखंड एसटीएफ ने किया अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश !


देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है. एसटीएफ ने बीती देर रात 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. STF की छापेमारी में इस कॉल सेंटर से एक करोड़ 26 लाख रुपए का कैश भी बरामद किया है.एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच पड़ताल में खुलासा हुआ है कि फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर की आड़ में देश में बैठकर विदेशों के लोगों से साइबर ठगी करने वाला यह गैंग है. यह गिरोह विदेशी लोगों को जाल में फंसा कर करोड़ों का चूना लगा रहा है. फिलहाल जांच पड़ताल और आगे की कार्रवाई जारी है.