अल्मोड़ा। जिले में मौसम के बदले मिजाज ने फिर से आफत फैलाई। जिला मुख्यालय सहित अन्य हिस्सों में तेज बारिश हुई, इससे जनजीवन प्रभावित रहा। हवालबाग विकासखंड के चौसली गांव में भारी बारिश से एक आवासीय मकान ध्वस्त हो गया, इसके मलबे में छह से अधिक बकरियां दब गईं। वहीं, छह से अधिक मकानों में मलबा घुस गया। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, पहाड़ी से मलबा गिरने से अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे बंद हो गया और सैकड़ों वाहन और यात्री फंसे रहे। एक घंटे तक आवाजाही ठप रही और यात्रियों को वाहनों में बैठकर हाईवे खुलने का इंतजार करना पड़ा। बुधवार सुबह चटक धूप खिलने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद आसमान बादलों से घिर गया और कुछ देर में ही बारिश शुरू हो गई। जिला मुख्यालय सहित सोमेश्वर, स्याल्दे, जागेश्वर, चौखुटिया में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। नदी-नाले उफान पर आ गए और सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। बारिश ने चौसली गांव में आफत फैलाई। यहां बारिश के बाद पहाड़ी से निकला मलबा सैलाब बनकर घरों में पहुंच गया। भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरने से भगवंत सिंह का आवासीय मकान ध्वस्त हो गया और गोठ में बंधी छह से अधिक बकरियां, घर में रखा सारा सामान, नकदी मलबे में दब गया। गांव में छह से अधिक घर मलबे से पट गए। ग्रामीण घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर भागे, इससे बड़ी घटना होने से बच गई।