Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Oct 2022 11:00 pm IST


पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद


डीएम और एसएसपी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर मेट्रोपोलिस कॉलोनी के गेट के बाहर पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चल गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.पुलिस के मुताबिक, बीती देर रात बिलासपुर निवासी दलजीत सिंह और गुरमीत सिंह के बीच पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष हाथापाई में उतर आए. जिसके बाद भागते हुए गुरमीत ने दलजीत को गोली मार दी. गोली लगने से दलजीत घायल हो गया. जिसे पुलिस की मदद से हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया. जहां से परिजन दलजीत को बरेली ले गए. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. गोलीकांड की घटना  डीएम और एसएसपी कार्यालय से कुछ ही दूरी का है ।